सतीश दुबे, डबरा। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा भारत बंद के आह्वान के चलते प्रदेशभर में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भितरवार के बेलगड़ा थाना पुलिस ने देवरी डिपो पर एक चेकिंग पॉइंट लगाया, जहां से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। चेकिंग के दौरान, भितरवार से मगरोनी की ओर जा रही 108 एंबुलेंस को मुखबिर की सूचना पर रोककर जांच की गई।
जांच में एंबुलेंस में मरीज की जगह भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस में सवार सुरेंद्र सिंह रावत और रोशन रावत सिंह रावत को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि उक्त एंबुलेंस मगरोनी स्वास्थ्य केंद्र में संचालित होती थी, लेकिन इसका उपयोग शराब की तस्करी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, और पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक