विक्रम शाह, कुम्हारी- आज 18 दिसंबर को गुरु घासीदास बाबा की जयंती है. मेरे लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पांच साल पहले आज के ही दिन मुझे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी मिली थी. मेरा सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री के रूप में आज गुरु घासीदास बाबा की जयंती पर आप सबके बीच उपस्थित हूं. यह बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कुम्हारी में आयोजित सतनामी समाज के कार्यक्रम में कही.
आगे भूपेश बघेल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष बाबा की जयंती पर मैं कुम्हारी के सतनाम भवन में आता रहा हूं. बाबा सत्य की मूरत थे एवं उनके बताए राह पर हम सबको चलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मेरे लिए 18 दिसंबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि पांच वर्ष पहले 18 दिसंबर को राहुल गांधी ने प्रदेश की कमान सौंपी थी.
उन्होंने कहा कि हमने दस दिनों में कर्ज माफी की बात कही थी, लेकिन शपथ लेते ही हमने इसकी घोषणा कर दी और 6100 करोड़ के कर्ज माफी के लिए विभाग को पत्र भिजवा दिया है. साथ ही पांच वर्ष पहले हुए झीरम घाटी की जांच जो अब तक पिछली सरकार नहीं करवा पाई, हमने इसके एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार कुम्हारी पहुंचे भूपेश बघेल का लोगों ने आत्मीय स्वागत किया.