Bharat Band: एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर (sc st tribal creamy layer quota) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में देश भर के विभिन्न संगठनों ने आज यानी 21 अगस्त को ‘भारत बंद’ (21 august bharat band) का आह्वान किया है. देश के अलग-अलग राज्यों में संगठनों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं बिहार में प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस बीच प्रदर्शनकारियों पर वाटर कैनन से पानी के फव्वारे भी छोड़े गए. वहीं लाठीचार्ज के दौरान एक पुलिसकर्मी में एसडीएम पर ही लाठी (Police beat up SDM) चला दी. पुलिसवाले ने जिस एसडीएम पर लाठी चलाई है वे पटना के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर हैं.
पुलिस ने एसडीएम साहब को पीटा
प्रदर्शन (bharat band) के दौरान पटना में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई. इस बीच पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज भी किया. सड़क पर हो रहे प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हो गया था, जिसे हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. वहीं चार्ज के दौरान पटना एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर भी मौके पर मौजूद थे, जिनपर पुलिसवाले ने लाठी चला दी. हालांकि SDM पर लाठी गलती से चली थी.
पुलिसवाले के लाठी चलाए जाने पर पर एसडीएम ने इसे मानवीय भूल बताते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जाएगी. बता दें कि श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर 2020 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.