चंकी बाजपेयी, इंदौर। भारत का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक बार फिर नगर निगम की सफाई महिला कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं आरोपियों ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

दरअसल, एरोड्रम थाना क्षेत्र में सफाई मित्र महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट से जुड़ा हुआ मामला सामने आया है। पूरे मामले में क्षेत्र में ही रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के पोते के द्वारा यह पूरी वारदात को अंजाम दिया गया है। जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

MP में धर्मांतरण: प्रलोभन देकर करवाया जा रहा था धर्म परिवर्तन, महिला समेत 6 पर FIR

बताया जा रहा है कि, सफाई मित्र महिला रोजाना की तरह सुबह सफाई करने के लिए अपने बेटे के साथ क्षेत्र की गली में पहुंची ही थी कि, तभी आरोपी की युवक से उनकी गाड़ी हटाने को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद महिला सफाई मित्र के साथ डंडे से मारपीट की गई। जिसके कारण महिला घायल हो गई और महिला के बेटे के साथ भी मारपीट की गई।

Bharat Bandh Live: MP में उपद्रवियों और पुलिस में झड़प, छतरपुर में पुलिसकर्मियों को मारने की कोशिश, बालाघाट में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने जबरन व्यापारियों की दुकानें कराई बंद 

पूरे मामले में प्राथमिक रूप से पुलिस ने महिला सफाई मित्र के कहे अनुसार शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। तो वहीं दूसरी ओर आरोपी द्वारा भी गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिसे लेकर पुलिस ने केवल अभी आवेदन ही लिया है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m