लखनऊ. प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही राज्य के मंडलों को नए रिंग रोड और बायपास सौगात देने वाली है. सरकार प्रदेश के 5 मंडलों में नए रिंग रोड बनाने का प्रस्ताव लेकर आई है. केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलते ही यहां के लोगों को रिंग रोड की सुविधा मिलेगी. प्रस्ताव के मुताबिक राज्य सरकार अलीगढ़, देवीपाटन और झांसी में रिंग रोड बनाने की तैयारी में है. इसके अलावा मिर्जापुर-सहारनपुर मंडल में भी रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की संख्या दोगुनी हुई है. सीएम योगी ने हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव दिया है. वर्तमान में प्रदेश के 18 मंडलों में से 12 में नए रिंग रोड बनाने का काम जारी है. वहीं लखनऊ मंडल में यह बनकर तैयार भी हो चुका है. इसके अलावा पांच बचे हुए मंडलों में रिंग रोड बनाने के लिए राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है. केंद्र से हरी झंडी मिलते ही प्रदेश के सभी मंडलों को अपना रिंग रोड मिल जाएगा.
मंडलों में रिंग रोड के निर्माण की स्थिति
वर्तमान में गोरखपुर और कानपुर मंडल में रिंग रोड का काम चल रहा है. वहीं आगरा, चित्रकूट, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज में रिंग रोड का काम पूर्णता की ओर है. इसी तरह बस्ती मंडल में रिंग रोड के काम को मंजूरी मिल चुकी है. वहीं अयोध्या मंडल के रिंग रोड को कैबिनेट ने हरी झंडी दिखा दी है. इसके अलावा बरेली मंडल में रिंग रोड के लिए डीपीआर का काम हो चुका है. इधर आजमगढ़ और मुरादाबाद मंडल में रिंग रोड के उत्तरी पार्ट का काम चालू है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक