भोपाल। MP TOP NEWS: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज बुधवार को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट काॅम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते है आज के दिन की बड़ी खबरों पर…
CM मोहन बुजुर्गों को कराएंगे तीर्थ यात्रा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने सीनियर सिटीजन की तीर्थयात्रा के लिए फिर ट्रेनें तैयार करवा दी हैं. इन ट्रेन से काशी, अयोध्या, द्वारका, रामेश्वरम, मथुरा-वृंदावन, कामाख्या, अमृतसर, जगन्नाथपुरी, शिर्डी आदि तीर्थ स्थलों की यात्रा पर ले जाया जाएगा. यात्रा के लिए पहली ट्रेन 14 सितंबर को रवाना होगी. 26 फरवरी तक 15 हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों को यात्रा पर ले जाया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें: कोलकाता रेप मर्डर कांड के बाद MP सरकार का बड़ा फैसला, दिए ऐसे निर्देश कि डीन और Superintendent की उड़ गई नींद
‘भारत बंद’ के दौरान MP में भड़की हिंसा
एससी-एसटी आरक्षण (SC/ST Reservation) के फैसले के विरोध में विभिन्न संगठनों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh Today News) का आह्वान किया है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज शांतिपूर्वक बंद का समर्थन किया गया। वहीं कई जिलों में इसे लेकर प्रदर्शन भी किया गया। इस बीच छतरपुर में हिंसा भड़कने की खबर सामने आई है। प्रदर्शनकारियों ने बंद के दौरान उपद्रव किया और दुकानों को लूटने की कोशिश भी की। पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस कार्यकारिणी भंग
छिंदवाड़ा लोकसभा और अमरवाड़ा में हार के बाद कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया है। अब नए सिरे से इसका गठन किया जाएगा। पूर्व CM कमलनाथ और पूर्व सांसद नकुलनाथ के निर्देश के बाद कार्यकारिणी भंग की गई है। छिंदवाड़ा में कांग्रेस नए तरीके से सर्जरी करेगी। वहीं पांढुर्ना की कांग्रेस कार्यकारिणी को भी भी भंग कर दिया गया है। हालांकि ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष सहित महिला एवं युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष यथावत रहेंगे। पढ़ें पूरी खबर
MP की महिला IAS के खिलाफ वारंट
मध्य प्रदेश में एक महिला आईएएस (IAS) अफसर को कोर्ट ने वारंट जारी किया है। साथ ही हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है। सागर जिले के बीना न्यायालय ने उपस्थिति आदेश का जानबूझकर पालन नहीं करने और आदेश की अवहेलना करने पर आईएएस अधिकारी और तत्कालीन बीना एसडीएम रजनी सिंह के खिलाफ एक हजार रुपए अर्थदंड सहित जमानती वारंट जारी कर हाजिर होने का निर्देश दिया है। साथ ही तत्कालीन तहसीलदार मोनिका वाघमारे, कंप्यूटर आपरेटर जितेंद्र रैकवार के लिए भी वारंट जारी हुए है। पढ़ें पूरी खबर
MP से राज्यसभा उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने किया नॉमिनेशन
मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के उम्मीदवार जॉर्ज कुरियन ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समेत 30 विधायक उनके प्रस्तावक बने। विधानसभा पहुंचकर उन्होंने नॉमिनेशन जमा किया। नॉमिनेशन के बाद मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा जाता है। उसके लिए आभार। मैं सभी की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। पढ़ें पूरी खबर
हेलिकॉप्टर से भोपाल पहुंचा घायल राजमिस्त्री
देश में पहली बार सरकारी अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को एयर एंबुलेंस सेवा के तहत हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर भेजा गया है। बैतूल का शेखलाल हर्ले जिले का पहला मरीज है, जिसे पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना से भोपाल ले जाया गया। एक दुर्घटना में शेखलाल की स्पाइनल फ्रेक्चर हो जाने से उसे सड़क मार्ग से ले जाना सम्भव नहीं था, जिसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने पीएम श्री एयर एंबुलेंस योजना में सहायता मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर से जबलपुर तक बनेगी नई रेल लाइन
ल मंत्रालय द्वारा सभी जोनल रेलवे को रेगुलर बजट पिंक बुक जारी कर दिया गया है। इसमें पश्चिम मध्य रेलवे को 2024-25 में कुल 9491 करोड़ रुपए मिले हैं। इसके अंतर्गत इंदौर से जबलपुर तक नई रेल लाइन बनेगी। कटनी से बीना तक तीसरी लाइन बनेगी। इसके अलावा स्टेशनों के विकास के लिए 201 करोड़ खर्च किए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर
प्रदेश के हर जिले में इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन सेंटर होंगे स्थापित
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर में 28 अगस्त को हो रही रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव की तैयारी को लेकर बैठक ली। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बैठक के साथ ही वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से विभिन्न क्षेत्र में निवेश के लिए कांक्लेव के सत्रों के आयोजन के बारे में चर्चा की। पढ़ें पूरी खबर
इंदौर DAVV में बड़ा बदलाव
मध्य प्रदेश के इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) ने परीक्षा प्रणाली में एक महत्वपूर्ण सुधार करते हुए कॉपी चेकिंग प्रक्रिया को डिजिटल कर दिया है। अब छात्रों की कॉपियां ऑनलाइन माध्यम से जांची जाएंगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक, डॉक्टर अशेष तिवारी ने इस नई व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
स्कूली छात्रा से मारपीट
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक स्कूली बच्ची के साथ मारपीट करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है, जिसमें स्कूल यूनिफॉर्म में एक छात्रा को दो लड़कियां पीटती हुई नजर आ रही है। स्कूली छात्रा को पीटने वाली एक किशोरी स्पोर्ट्स की टीशर्ट पहनी हुई है। जबकि उसकी एक साथी छात्रा के हाथ पकड़ कर पिटाई में सहयोग करती नजर आ रही है। पढ़ें पूरी खबर
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक