विक्रम मिश्र, लखनऊ. राजधानी को जाम से मुक्त करने और पूरी रफ्तार से दौड़ाने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) की परिकल्पना को धरातल पर मूर्त रूप दिया. लेकिन पांच हजार करोड़ की लागत से बनी सड़क, जिस पर लखनऊ को दौड़ाने की जिम्मेदारी थी, वो खुद ही हांफने लगी है. बीते मार्च महीने में गाजे बाजे के साथ इस सड़क को जनता को समर्पित किया गया था. इसके लोकार्पण में खुद केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के मुख्यमंत्री मौजूद थे. लेकिन 5 महीने में ही इसकी हालत खराब हो गई है.
पहली बरसात में ही सड़क की परतें जमीन का साथ छोड़ रही है. सीतापुर रोड से देवां रोड के बीच करीब 28 किमी तक बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. ठेकेदार-अफसर की मिलीभगत का स्पष्ट नमूना आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) पर नजर आ रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम की टीम ने जब NHAI से इस बाबत जानकारी चाही तो वहां पर बतौर उप निदेशक के पद पर पदस्थ अधिकारी ने बताया कि जहां पर गढ्ढे और खामियां दिख रही हैं वहां का कार्य 2 साल पहले किया गया था. जिसके बाद सड़क गर्मी और जाड़े की स्थिति को देखते हुए अपनी पकड़ बना रही है. फिर भी टीम लगाकर मरम्मत का काम करवाया जा रहा है.
परियोजना में 26 पुल, 6 आरओबी, 12 फ्लाईओवर और 34 अंडरपास शामिल
बता दें कि ये सड़क 5 राष्ट्रीय और 6 राज्य राजमार्गों को जोड़ती है. जिनमें सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड, हरदोई रोड, कानपुर रोड, अयोध्या रोड और सीतापुर रोड शामिल हैं. ये बाराबंकी, गोरखपुर, अयोध्या, सीतापुर, गोंडा, हरदोई, कानपुर, वाराणसी, रायबरेली, सुल्तानपुर जाने वाले यात्रियों के लिए यात्रा की सुविधा दे रही है और कुल 43 गांवों को जोड़ती है. आउटर रिंग रोड में 157 प्रवेश और निकास बिंदु हैं. इस परियोजना में 26 पुल, 6 रेलवे ओवरब्रिज, 12 फ्लाईओवर और 34 अंडरपास शामिल हैं.
धरा रह गया दावा
उच्च स्तरीय निर्माण गुणवत्ता का दावा किये जाने के बावजूद आउटर रिंग रोड (Outer Ring Road) जगह-जगह से उखड़ रही है. जगह-जगह पर गड्ढे मुंह खोले हुए हैं. योगी सरकार में अधिकारियों को चेतावनी भी दी गई कि सड़कों पर गड्ढे नहीं दिखने चाहिए. यातायात सुगम और निर्बाध होना चाहिए. लेकिन इसके बाद भी आउटर रिंग रोड योगी सरकार और केंद्र सरकार की दावों की पोल खोल रही है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष सिंह ने सीधे तौर पर इस सड़क में काली कमाई का आरोप सरकार और उसके नुमाइंदों पर लगाया है. उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई से तिजोरी भरने वाले अधिकारियों और इसमें लिप्त सभी पर आवश्यक कार्रवाई सरकार को करना चाहिए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक