रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही भूपेश बघेल एक्शन मूड में दिखाई दे रहे है. भूपेश बघेल ने सीएम सुरक्षा घटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है. जिस पर अधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ काफिले में 13 गाड़ियों की जगह अब सिर्फ 9 गाड़ियां ही साथ में चलेंगी.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए है कि उनका काफिला जब सड़क मार्ग से गुजरे तो, उनकी वजह से किसी भी एम्बुलेंस को नहीं रोकी जाए. पहली प्राथमिकता सड़क पर एम्बुलेंस को देते हुए उसे पहले गुजरने दिया जाए.

अमूमन ऐसा देखा जाता है कि मुख्यमंत्री अपनी सुरक्षा में बढ़ाने की मांग करते है, लेकिन भूपेश बघेल ही एक ऐसे सीएम है जो अपनी ही सुरक्षा घटाने के निर्देश दे दिए है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि वो आम लोगों की तरह की जनता की सेवा करना चाहते हैं. इसके अलावा ऐसा भी होता है कि मुख्य सड़क पर यदि मुख्यमंत्री के साथ काफिला दौड़ता है तो पहले से ही गाड़िया औऱ एम्बुलेंस रोक ली जाती है. उसे भी साफ करते हुए भूपेश बघेल ने कहा है कि मेरे गुजरने के दौरान एम्बुलेंस को ना रोका जाए.