रायपुर. फेथई तूफान का असर लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश पर दिखाई पड़ रहा है. वहीं खराब मौसम की वजह से हवाई यात्रा पर भी असर पड़ रहा है. कोहरे के कारण 12 फ्लाइट प्रभावित हुई. सुबह 10 बजे तक एक भी फ्लाइट स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंड नहीं कर पाई, जिसकी वजह से मुम्बई, दिल्ली सहित 6 जगहों के यात्री फंसे रहे.
जानकारी के अनुसार, खराब मौसम की वजह से इंडिगो की 9, एयर इंडिया 2 और जेट एयरवेज की एक फ्लाइट प्रभावित है. खराब मौसम की वजह से निर्धारित समय से घंटों बाद विमान रायपुर पहुंचे. इससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए. एयरपोर्ट पर विमान का इंतजार कर रहे यात्रियों ने कहा, बार-बार एलाउंस करके समय बढ़ाया जा रहा था. कोहरा को कारण बताया जा रहा था. वहीं एयर इंडिया वालों ने किसी प्रकार की व्यवस्था पहले से नहीं की थी. दिल्ली से रायपुर आने के लिए 5 घंटे से ज्यादा समय लग गया.