लखनऊ. दुधवा टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन (Dudhwa Tiger Conservation Foundation) की बैठक में पर्यटकों को राहत देने वाला निर्णय लिया गया है. फाउंडेशन ने दुधवा टाइगर रिजर्व (Dudhwa Tiger Reserve) में पर्यटकों के लिए शुल्क में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. पर्यटन गतिविधियों का शुल्क पिछले साल के बराबर ही रहेग. दुधवा टाइगर कंजर्वेशन फाउंडेशन ने बुधवार को हुई बैठक में ये फैसला लिया.
बैठक में 10 फीसदी शुल्क (Fees) बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया था. लेकिन इस पर फाउंडेशन के सदस्य जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति जताई. जिसके बाद ये निर्णय लिया गया कि ईकोटूरिज्म (Ecotourism) गतिविधियों में कोई शुल्क नहीं बढ़ाया जाएगा. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया कि फाउंडेशन के पास 415.60 लाख रुपये कैपिटल है. वर्तमान वित्तीय सत्र 2024-25 के लिए 265.80 लाख रुपये के खर्च को मंजूरी दी गई है.
बैठक में पर्यटन के प्रयोग में लाए जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस लगवाने का प्रस्ताव भी रखा गया था. जिसे स्वीकृत कर लिया गया. वहीं बलहा की विधायक ने वन क्षेत्र के नजदीक ग्रामीणों के लिए लाइट और शौचालय बनवाने का प्रस्ताव रखा था. इसे फाउंडेशन ने मंजूरी दे दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक