गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, लोनी से बीजेपी विधायक ने किसान नेता राकेश टिकैत पर NSA लगाने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने राकेश टिकैत के ‘बांग्लादेश बनाने और देश की संसद पर चढ़ाई’ करने वाले बयान पर सख्त कार्रवाई की बात कही है।

लोनी से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने किसान नेता राकेश टिकैत पर एनएसए लगाने की मांग की है। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर राकेश टिकैत पर रासुका लगाने की बात कही है। बीजेपी विधायक गुर्जर ने कहा कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करें। जिससे देश की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रहे और देश विरोधी ताकतों के भारत में गृह युद्ध कराने के मंसूबे को समय रहते कुचला जा सके।

ये भी पढ़ें: ‘…उसी दिन निपटा देते’, राकेश टिकैत के बिगड़े बोल, कहा- मोदी सरकार को बहुत जल्द बांग्लादेश की तरह निपटा देंगे, अब हम तैयार…

आपको बता दें कि किसान नेता राकेश टिकैत का विवादित बयान सामने आया था। उन्होंने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा था कि ‘बांग्लादेश में 15 साल से जो आदमी सत्ता पर काबिज है, विपक्ष के नेता सब जेलों में बंद हैं तो यही हाल होता है, यही हाल यहां होगा। ये ढूंढे नहीं मिलेंगे, जनता बहुत गुस्से में है। ये तो उस दिन जब ट्रैक्टर ले गए थे दिल्ली में तो उन्होंने बहका गया कि लाल किले पर चलिए। उस दिन पार्लियामेंट की तरफ मोड़ देते तो वो 26 जनवरी थी नहीं तो 25 लाख आदमी थे उसी दिन सारा केस निपट जाता, चूक रह गई।’ वहीं राकेश टिकैत ने कहा कि ‘अब तैयारी है जनता की, चिंता न करो, होगा जरूर, तैयार बैठे हैं।’

ये भी पढ़ें: जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पहुंचे खंडवा, बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर जताई चिंता, कथावाचकों के बयानों पर कही ये बात