शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने राजधानी भोपाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस दफ्तर से पैदल मार्च करते हुए व्यापमं चौराहे पहुंचे, जहां नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। संबोधन के बाद व्यापमं चौराहे से पैदल मार्च करते हुए ED दफ्तर पहुंचने के पहले रोक दिया। ED दफ्तर जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बेरिकेडिंग कर रोका गया। कांग्रेस कार्यकर्ता बेरिकेड पर चढ़ गए। इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया। प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह और पीसीसी जीतू पटवारी भी बेरिकेड पर चढ़ गए। इस बीच पुलिस बल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। धरना-प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और कमलेश्वर पटेल समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कांग्रेस प्रदेश कार्यकारणी के लिए अभी इंतजारः प्रदेश प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह बोले- जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह

बता दें कि अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी औद्योगिक समूह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हिंडनबर्ग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में दावा किया है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी चीफ माधबी पुरी बुच की उन विदेशी फंडों में हिस्सेदारी है जिनका अडानी समूह इस्तेमाल करता है। कांग्रेस का आरोप है कि सेबी ने उद्योगपतियों को आर्थिक लाभ पहुंचाया है।

MP की सियासतः छिंदवाड़ा कांग्रेस पर कमलनाथ का ‘राज’, जीतू पटवारी की NO ENTRY,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m