बीजेपी (BJP) की उत्तर प्रदेश इकाई में कथित तौर पर खटपट होने का मामला ठंडा हो रहा था. लेकिन इसी बीच बीजेपी सांसद साक्षी महाराज (BJP MP Sakshi Maharaj) के एक बयान से फिर से भाजपा में सियासी उबाल बढ़ना तय माना जा रहा है.

दरअसल, भूतपूर्व राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज भी मौजूद रहे. इसी बीच उन्होंने सीएम योगी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में कहा कि उनकी समझ के अनुसार ‘सरकार और पार्टी संगठन के बीच कोई सम्मानजनक साझेदारी नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है सत्ता में और संगठन में सम्मान साझेदारी नहीं है दोनों मुखिया आगे बैठे हैं, आगे इसका ध्यान रखेंगे तो बड़ी कृपा होगी.’

इसे भी पढ़ें: दिल मिले या चेतावनी से बयान की तल्खी हुई नरम! संगठन Vs सरकार के बाद केशव प्रसाद क्यों हुए योगी के मुरीद?

कल्याण सिंह को लेकर क्या बोले साक्षी महाराज?

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, कि ‘विवादित ढांचा नहीं टूटता तो हम मंदिर की परिकल्पना नहीं कर सकते. अयोध्या में जो मंदिर का निर्माण हुआ है उसका श्रेय कल्याण सिंह जी को देना चाहता हूं.’ उन्होंने कहा कि पिता की आत्मा बेटे में होती है, इसलिए वह उन दोनों का सम्मान करते हैं और उम्मीद करते हैं कि दूसरे भी उनका सम्मान करेंगे.’

कल्याण सिंह का सपना हो रहा पूरा

साक्षी महाराज ने कल्याण सिंह के सपने को ‘पूरा करने’ के लिए सीएम आदित्यनाथ को धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा- ‘चाहे माफिया को खत्म करने की बात हो या केंद्र सरकार की मदद से अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की बात हो. कल्याण सिंह का सपना पूरा हो रहा है.’

इसे भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में RSS ने संभाला मोर्चा! बीजेपी के साथ किया महामंथन… INDIA गठबंधन को रोकने के लिए बनाई ये खास रणनीति, राहुल-अखिलेश की बढ़ेगी टेंशन

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक