Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर पहनें इस रंग के वस्त्र, कृष्ण होंगे प्रसन्न

जन्माष्टमी का त्योहार उत्साह, उमंद और आनंद का पर्व है.

इस दिन व्रत कर कुछ खास रंगों के वस्त्र पहनने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं.

श्रीकृष्ण को गुलाबी, लाल, पीला, मोरपंखी रंग बेहद प्रिय है. 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर इस रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होता है.

मान्यता है कि मां यशोदा भी कान्हा को ज्यादातर इन्हीं रंगों के कपड़े पहनाती थीं.

बाल गोपाल को गोपी चंदन बेहद प्रिय है, जन्माष्टमी पर पूजा में तो इसका इस्तेमाल करें साथ ही स्वंय भी गोपिका चंदन से तिलक करें.

जन्माष्टमी के दिन रातरानी के फूलों का इत्र लगाना अच्छा माना जाता है.