अयोध्या. श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तो हो चुकी है. अब श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास मंदिर में माता सीता की मूर्ति लगाने की तैयारी में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के आग्रह को रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ने स्वीकार कर लिया है और मंदिर के लिए विशेष स्थान को चिन्हित करने पर काम जल्द शुरु करने वाला है.
श्रीराम मंदिर ट्रस्ट और सीएम योगी के बीच हुई एक बैठक में इस बात पर विचार किया गया. सीएम ने मंदिर ट्रस्ट को इस बात के लिए आग्रह भेजा था. राम मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने इस सुझाव को जरूरी माना और इस पर जल्द काम करने आश्वस्त भी किया. बैठक के दौरान मंदिर की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामलला की प्रतिमा के स्थापना के बाद जब भी संत जनों से मुलाकात होती थी, तो उन्हें राम मंदिर में माता सीता की प्रतिमा के स्थापना करने का सुझाव दिया जाता था. संतों ने यह भी कहा है कि अयोध्या की दिव्यता और भव्यता को निखारने के लिए माता सीता का आशीर्वाद मिलना अत्यंत आवश्यक है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक