भोपाल। हमीदिया चिकित्सालय भोपाल संपूर्ण भारतवर्ष का प्रथम सर्वाधिक 1820 बिस्तरों का शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय NABH की पूर्णकालिक 5 सालो की मान्यता प्राप्त करने में सफल हुआ। NABH द्वारा यह मान्यता अतिविशेष महत्व रखती है, क्योंकि यह भारत के किसी भी शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय और केंद्रीय स्वास्थ्य संस्थानों जैसे AIIMS, PGI जैसे संस्थानों में इतनी बिस्तर संख्या पर NABH का पूर्णकालिक मान्यता (5 साल) नहीं है। गांधी चिकित्सा महाविद्यालय और हमीदिया हॉस्पिटल के साथ साथ यह प्रदेश के लिए गौरवान्वित होने का विषय है।
हाॅस्पिटल एण्ड हेल्थकेयर प्रोवाइर्ड्स के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड ने 2005 में नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फाॅर हाॅस्पिटल्स एण्ड हेल्थकेयर प्रोवाईडरर्स (NABH) की स्थापना की थी, जो क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया (QCI) का एक घटक बोर्ड है। जिसके अंर्तगत स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों का मूल्यांकन किया जाता है। केंद्र सरकार के निर्देश पर सरकारी अस्पतालों की सुविधाओं के आधार पर रैंकिंग जारी करने के लिए सर्वे किया जाता है।
हमीदिया चिकित्सालय भोपाल में 1 और 02 अगस्त को NABH के विशेष दल ने अस्पताल का निरीक्षण कर विभिन्न मानकों में परखा था। जिसमें हमीदिया चिकित्सालय को मरीजों और कर्मचारियों के हितों के लिए अच्छे काम और उच्च सेवाओं के लिए अच्छे स्कोर के साथ एनएबीएच (नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड आफ हाॅस्पिटल्स एण्ड हेल्थ केयर प्रोवाईडर्स) द्वारा यह एक्रेडिटेशन 2024 से 2028 तक के प्रमाण पत्र से मानित किया है।
इसके लिएअधिष्ठाता डॉ कविता एन सिंह का मार्गदर्शन और विभागाध्याक्ष नेत्र रोग विभाग डाॅ. कविता कुमार , विभागाध्याक्ष अस्थि रोग विभाग डॉ.आशीष गोहिया का विशेष योगदान रहा है। इसके अतिरिक्त विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी डाॅ. रीनी मलिक, विभागाध्यक्ष कार्डियोलॉजी विभाग डॉ राजीव गुप्ता, विभागाध्यक्ष पीडियाट्रिक मेडिसिन विभाग डाॅ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष सर्जरी विभाग डाॅ. अरविंद राय, विभागाध्यक्ष चर्म रोग विभाग डॉ एना अलेक्स, विभागाध्यक्ष निश्चेतना विभाग डॉ आरपी कौशल, विभागाध्यक्ष बायोकेमिस्ट्री डॉ. तृप्ति सक्सेना, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डाॅ. सिमी दुबे, विभागाध्याक्ष पीएसएम विभाग डॉ. देवेंद्र गौर, विभागाध्याक्ष रेडियोडायग्नोसिस विभाग डाॅ. लवली कौशल, विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलाॅजी विभाग डाॅ. दीप्ति चौरसिया, विभागाध्यक्ष इमरजेंसी मेडिसिन विभाग डाॅ रुचि टंडन, विभागाध्यक्ष ईएनटी विभाग डॉक्टर स्मिता सोनी, विभागाध्यक्ष सिटीवीएस विभाग डॉ प्रवीण शर्मा, विभागाध्यक्ष गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग, डॉ विजन राय ,विभागाध्यक्ष यूरोलॉजी विभाग डॉ सौरभ जैन, विभागाध्यक्ष फार्माकोलॉजी विभाग डॉ. जे मार्को. अतिरिक्त अधीक्षक डॉ जीवन सिंह मीणा एवं डॉ विजय वर्मा, डॉ हेमलता वर्मा फार्माकोलॉजी विभाग, इन्फेक्शन कंट्रोल नोडल डाॅ. जया लालवानी, डॉ हेमंत वर्मा, एआरटी सेंटर, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर पुनीत टंडन का इस कार्य को पूर्ण करने में अति विशेष योगदान रहा है।
फेकल्टी मेम्बर्स, समस्त विभागों के एनएबीएच नोडल अधिकारी, डॉ सुरेश आरएसओ, डॉ अमित अग्रवाल, प्रभारी मेट्रन मरियम सोनी और लीला लालवंशी, सहायक अस्पताल प्रबंधक महेंद्र सोनी और रविंद्र कुशवाहा, बायोमेडिकल इंजीनियर वैभव जैन, इंफ़ेक्शन कंट्रोल नर्सिंग ऑफिसर-रिनट, ग्लोरिया, अनुराग, सुनीता, नमामि, भारती, सिरेन, स्वाति, रुक्मणी, शिवानी, ईरम, बी भारती, हमीदिया चिकित्सालय के समस्त नर्सिंग ऑफिसर, कर्मचारी और सुरक्षा के समस्त कर्मचारी और एजाइल ग्रुप सभी का योगदान रहा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक