कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव को लेकर उद्योगपतियों से संवाद किया। ग्वालियर कलेक्ट्रेट के NIC रूम में सीएम ने ग्वालियर जिले के अलावा ग्वालियर संभाग के अन्य जिलों के उद्योगपतियों के साथ सीधे और वर्चुअल मोड में संवाद किया। इस दौरान सीएम के साथ मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर मौजूद रहे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअल इस संवाद कार्यक्रम से जुड़े।
अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का CM डॉ मोहन ने किया वर्चुअली शुभारंभ, अवंतिका नगरी उज्जैन को लेकर कही ये बड़ी बात
ग्वालियर चंबल संभाग में बड़ा निवेश आने की संभावना
दरअसल ग्वालियर में आगामी 28 अगस्त को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होने जा रहा है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस कॉन्क्लेव के जरिए ग्वालियर चंबल संभाग में बड़ा निवेश आने की संभावना हैं। ऐसे में आयोजन को सफल बनाने के साथ ही उद्योगपतियों को आयोजन से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ग्वालियर पहुंच उद्योगपतियों के साथ सीधे संवाद किया।
उद्योगपतियों से सीएम ने किया संवाद
सीएम मोहन ने ग्वालियर जिले के उद्योगपतियों के साथ ग्वालियर कलेक्ट्रेट के NIC रूम में सीधे चर्चा की। वहीं मुरैना, भिंड, श्योपुर, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर और गुना जिले के उद्योगपतियों से वर्चुअल संवाद किया। सीएम ने उद्योगपति और निवेशकों से चर्चा करने के बाद कहा कि उद्योगपति इस रीजनल इंडस्ट्रीज कांक्लेव में आकर अपने व्यवसाय को कैसे बढ़ा सकते हैं और उसमें किस तरह की संभावनाये नए काम प्रोत्साहन देने के लिए की जा सकती है, इस पर काम किया जा रहा है। इस कॉन्क्लेव को लेकर वातावरण बनाने के लिए आज मीटिंग की गई।
कांग्रेस प्रदेश कार्यकारणी के लिए अभी इंतजारः प्रदेश प्रभारी भवर जितेंद्र सिंह बोले- जमीनी कार्यकर्ताओं को मिलेगी जगह
ग्वालियर एक बहुत अच्छी जगह है- मोहन यादव
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में हमारी अलग-अलग संभागीय बैठकों के बाद इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ है, इसको लेकर रिजल्ट अच्छे आए हैं। ऐसे में 28 तारीख की ग्वालियर रीजनल इंडस्ट्रीज कांक्लेव भी हमारी भावनाओं की पूर्ति करने जा रही है। हमारा प्रयास है कि जो पहले से व्यापार कर रहे हैं, उनको बढ़ावा मिले और वह और अच्छे से कम करें। इसको लेकर विदेश से उनके संपर्क स्थापित करने में मदद की जाएगी। साथ ही बाहर के लोग आकर यहां इन्वेस्ट करें, इसको लेकर काम किया जा रहा है। सीएम ने कहा ग्वालियर एक बहुत अच्छी जगह है, जहां सड़क और रेल मार्ग से बहुत अच्छी कनेक्टिविटी दूर दराज के इलाकों से है। ग्वालियर डिफेंस के क्षेत्र में भी बहुत अच्छा योगदान दे सकता हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक