चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पशु क्रूरता से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस मामले में पुलिस ने श्वान के मालिक की शिकायत पर पशु क्रूरता सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आदिवासी युवकों की बेरहमी से पिटाई: Video वायरल, जानें क्या है पूरा मामला 

घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के इंदिरा गांधी नगर की है। पुलिस के अनुसार, फरियादी सिद्धार्थ नामक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी दादी मधु अपने श्वान को घर के नजदीक टहला रही थीं। तभी वहां के निवासी संतोष नामक व्यक्ति ने अपने हाथ में फारसी का टुकड़ा लेकर श्वान की ओर दौड़कर अचानक उस पर हमला कर दिया। इस हमले से श्वान के कान में चोट आई, जिसका इलाज अस्पताल में कराया गया।

Chhatarpur Violence: इमरान प्रतापगढ़ी ने MP सरकार पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाऊंगा

इस मामले में पुलिस ने फरियादी के बताए अनुसार पशु क्रूरता सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m