गैरसैंण। मुख्यमंत्री धामी ने आज गैरसैंण स्थित सारकोट में लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हवलदार बसुदेव सिंह के पैतृक गांव पहुंचे। इस दौरान सीएम ने शहीद के परिजनों की मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार बसुदेव सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिए पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। शहीद हवलदार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
धामी सरकार ने पेश किया 5600 करोड़ का अनुपूरक बजट, जानिए किस सेक्टर को क्या मिला?
बता दें 16 अगस्त को सारकोट निवासी 30 वर्षीय हवलदार बसुदेव सिंह परोडा लद्दाख क्षेत्र के लेह में तैनात थे। इस दौरान एक महत्वपूर्ण एक्सरसाईज क्लोजिंग के दौरान हुए ब्लास्ट में गिरे शेल्टर की चपेट में आने से बसुदेव शहीद हो गए थे। घटना में एक जेसीओ ओर दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सीएम से मिलकर भावुक हुईं आपदा पीड़ित, पुष्कर धामी ने हर संभव मदद देने का दिया आश्वासन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक