शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के आदिवासी शिक्षित युवाओं के लिए अच्छी और खुशखबरी सामने आई है। आदिवासी युवाओं को अब सीधी भर्ती का लाभ मिलेगा। प्रदेश के बैगा, भारिया, सहरिया जनजातियों के युवाओं की भर्ती के लिए सरकार अभियान चलाएगी। पढ़े लिखे युवाओं की शासकीय नौकरी में भर्ती के लिए विशेष अभियान चलेगा।

23 अगस्त महाकाल आरती: चंदन, त्रिपुंड और ॐ अर्पित कर बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए दर्शन

जनजाति बाहुल क्षेत्रों के पांच-पांच गांव आदर्श ग्राम के रुप में विकसित किए जाएंगे। बच्चों के पोषण आहार और देखभाल के लिए इन गांवों में मॉडल आंगनबाड़ी तैयार की जाएगी। पीएम जन-मन के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश पूरे देश में अव्वल स्थान पर है। इस योजना के तहत सरकार ‘गांव-गांव तक सड़क’ बनाकर ‘सबको पक्का घर’ एवं ‘हर-घर बिजली’ पहुंचाने के लिये प्रयास कर रही है। मंत्री विजय शाह ने संभागीय बैठक में यह निर्देश दिए हैं।

सीएम का काफिला निकलने के बाद हादसाः मेजर और पुलिसकर्मी में थाने में जमकर विवाद, एक-दूसरे पर लगाए ये आरोप

भिंड कुंवारी नदी हादसाः SDERF जवानों के परिजन को 25- 25 लाख और ग्रामीण को 5 लाख सहायता राशि मंजूर, CM डॉ मोहन ने ट्वीट कर दी जानकारी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m