राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. प्रदेश के कांकेर जिले के अंतर्गत भानुप्रतापपुर में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. ग्राम पंचायत चारगांव के निर्माणाधीन पुल का छज्जा गिरने से 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हैं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों को तत्काल अंतागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए ले जाया गया.
जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान हेमंत दुग्गा, लकानार का निवासी के रूप में हुई. गुरुवार की रात अचानक शुरू हुई भारी बारिश से बचने के लिके 3 युवक चारगांव में नदी पर बन रहे पुल के नीचे जा कर खड़े थे. इसी दौरान बारिश के चलते निर्माणाधीन पुल का प्लास्टर उनपर गिर गया और तीनों युवक इसके नीचे दब गए. इस घटना में हेमंत दुग्गा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है. इस मामले में सिकसोड थाना क्षेत्र के एसडीओपी अमर सिदार ने घटना की पुष्टि की है और कहा कि मामले की जांच जारी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक