लुधियाना. जगरांव के गांव घुंघराणा में एक व्यक्ति ने बिजनेस में हो रहे भारी नुकसान से तंग आकर अपनी पत्नी और नौ साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर बुधवार रात आत्महत्या कर ली. मृतकों की पहचान सुखपाल सिंह (32), उनकी पत्नी सुखदीप कौर (30), और बेटे बलजौत सिंह के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, तीनों ने गांव के बंद पड़े रेलवे स्टेशन पर जाकर अमृतसर-हिसार ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. इस मामले की जांच कर रहे एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि सुखपाल लिफ्ट निर्माण के व्यवसाय से जुड़े थे और काफी समय से घाटे के चलते मानसिक तनाव में थे. इसी कारण उन्होंने यह दुखद कदम उठाया. अहमदगढ़ के स्टेशन सुपरिटेंडेंट ने घटना की जानकारी जीआरपी लुधियाना को दी. एएसआई हरप्रीत सिंह ने बताया कि परिवार से बातचीत के बाद उनके बयान दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है.
एक अन्य घटना में डाबा के न्यू गगन नगर इलाके में एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक नरिंदर सिंह की पत्नी रानो देवी ने उसे ढूंढ़ने के लिए ऊपर जाकर घटना का पता लगाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. थाना डाबा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- IPL 2025 में 1 गेंद के लिए Arshdeep Singh को मिलेंगे इतने लाख, पंजाब ने लुटाए हैं 18 करोड़
- गौवंश संवर्धन के लिए अनूठा कदमः पशुपालन मंत्री बोले- अच्छी नस्ल की गायों के लिए सरकार बछिया करेगी नीलाम
- भिलाई में पशु क्रूरता के मामले में कार्रवाई : डॉग पर कार चढ़ाने वाला आरोपी बैंक मैनेजर गिरफ्तार, XUV कार जब्त
- झारखंड में श्रद्धा वालकर जैसी घटना, जंगल में रेप फिर प्रेमिका को 50 टुकड़ों में बोटी-बोटी काट जानवरों को परोसा
- दर्दनाक सड़क हादसा: ओवर टेक करने के चक्कर में पिकअप की चपेट में आए 3 युवक, मौके पर हुई मौत