खन्ना के प्रसिद्ध शिव मंदिर में शिवलिंग की बेअदबी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान रेशम सिंह उर्फ रिंकू (32) उत्तराखंड निवासी, रवि कुमार (31) और हनी (19) महदीपुर, थाना नंगल, जिला रोपड़ के निवासी, और राजीव कुमार (45) उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है. एक अन्य आरोपी, जो उटावल, जिला अलीगढ़ (यूपी) का निवासी है, अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

जिला खन्ना के एसएसपी अश्विनी गोत्याल के अनुसार, उत्तराखंड पुलिस की मदद से रेशम सिंह को दिल्ली से पकड़ा गया. इसके साथ ही, चंडीगढ़ पुलिस की सहायता से रवि कुमार और हनी को रोपड़ से गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर सुनार राजीव कुमार को लखनऊ से पकड़ा गया. आरोपियों ने मंदिर से चुराई हुई चांदी को सुनार की मदद से पिघलाकर गहने बना लिए थे.

इन आरोपियों ने देशभर के विभिन्न मंदिरों में भी चोरियां की हैं, और इनके खिलाफ कई शहरों में मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग साढ़े तीन किलो चांदी बरामद की है.