दिल्ली. मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. जेल में पत्नी निकहत बानो के साथ अवैध मुलाकातों के मामले में जमानत के लिए याचिका पर सुनवाई हुई. अब सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से जवाबी हलफनामा मांगा है. जवाब दाखिल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 4 सितंबर को होगी.
सुनवाई के दौरान वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से कहा कि जेल में बे-रोक टोक लोग आ जा रहे हैं. जो बहुत ही जोखिम वाली बात है. इस पर कोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगली सुनवाई 4 सितंबर को करेंगे.
इसे भी पढ़ें : UP Police Recruitment Exam 2024 : पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले पूर्व मंत्री और सपा नेता यासर शाह पर FIR दर्ज
बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अब्बास अंसारी की ओर से दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया था. जिसको अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. अब्बास अंसारी के साथ चित्रकूट जेल के अधिकारी और अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को आरोपी बनाया गया था. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अब्बास अंसारी को 18 नवंबर 2022 को नैनी जेल से चित्रकूट जिला कारागार भेज दिया गया था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक