Share Market Update: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी आज 23 अगस्त को शेयर बाजार सपाट कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स 50 अंकों की बढ़त के साथ 81,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 30 अंकों की बढ़त के साथ 24,840 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 7 में गिरावट है. निफ्टी के 50 शेयरों में से 32 में तेजी और 18 में गिरावट है. एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा तेजी में है. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

आज एशियाई बाजार में गिरावट

एशियाई बाजार में जापान का निक्केई 0.24% और हांगकांग का हैंग सेंग 0.57% नीचे है. चीन का शंघाई कंपोजिट 0.26% और कोरिया का कोस्पी 1.24% नीचे है.

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 23 अगस्त को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1,371.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने भी 2,971.80 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. गुरुवार को अमेरिकी बाजार का डाउ जोंस 0.43% गिरकर 40,712 पर बंद हुआ. नैस्डैक में भी 1.67% की गिरावट आई, यह 17,619 पर बंद हुआ. एसएंडपी500 0.89% की गिरावट के साथ 5,570 पर बंद हुआ. कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 22 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 81,053 पर बंद हुआ था. Read More – Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी की रस्में हुईं शुरू, मामेरु रस्म में दिखा पूरा परिवार ...

वहीं, निफ्टी में भी 41 अंकों की तेजी आई थी, यह 24,811 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी और 12 में गिरावट रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में तेजी और 23 में गिरावट रही. सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान टाटा मोटर्स को हुआ.