रायपुर। गुरुवार को राजधानी में जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया. नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जवान अपनी जान को दांव पर लगाकर नक्सलियों से मुठभेड़ करते हैं. जिसमें कि कई बार जवान नक्सलियों के गोली का शिकार भी हो जाते हैं.
इसके बावजूद शहीद जवानों के परिवार को सहायता राशी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. जोगी कोंग्रेस ने आज नक्सली क्षेत्र में तैनात उन सभी जवानों के लिए बीमा कराए जाने की मांग की है.
यही नही उन्होंने 1 करोड़ रूपये का बीमा उन सभी जवानों के नाम किये जाने के साथ-साथ शहीद जवानों के परिवारों को भी सहायता राशी दिए जाने की बात कही है.
इस मांग के साथ सैकड़ों की तादात में जनता कोंग्रेस जोगी के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिए. जिसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर ही बैठ कर अपना विरोध जताते रहे.