देहरादून. उत्तराखंड सरकार ने विधायकों के वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी विधेयक पर मुहर लगा दी है. ऐसे में सरकार के इस फैसले के बाद विधायकों के वेतन भत्तों में लगभग 1 लाख रुपये तक की वृद्धि हो जाएगी. प्रतिमाह वेतन-भत्ते के रूप में विधायकों को लगभग 4 लाख रुपए मिलेंगे. अभी तक प्रतिमाह लगभग 2.90 लाख रुपए मिलते हैं.
बता दें कि मुद्दे पर गठित तदर्थ कमेटी ने केवल उन्हीं सिफारिशों को स्वीकार किया है, जो राज्य के परिप्रेक्ष्य में उपयुक्त थी. विधानसभा में उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक-2024 पारित हो गया है. इस विधेयक के जरिए सरकार विधायकों के वेतन-भत्ते और सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रावधान किया गया है.
इसे भी पढ़ें- ‘नाम से इतनी नफरत…’ फूड डिलवरी बॉय से पहले पूछा उसका नाम, जमकर मारपीट कर सिगरेट से दागा, उसके बाद जो किया…
अभी तक विधायकों को वेतन-भत्तों सहित 2.90 लाख रुपये मिलते हैं. रेलवे के लिए दिए जाने वाले भत्ते का इस्तेमाल न होने पर उस भत्ते का विधायकों को भुगतान कर दिया जाएगा, जो लगभग 70,000 के करीब है. विधायकों के वेतन में भी इजाफा किया गया है. विधेयक के पास होने के बाद अब विधायकों का वेतन-भत्ता करीब चार लाख रुपये हो जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक