नोएडा पुलिस ने रौब दिखाकर ठगी करने वाले फर्जी IAS अधिकारी को उसके दो गनर और 3 अन्य साथियों सहित गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी फर्जी आईएएस बनकर अपना रौब दिखाता था और लोगों से पैसे ऐंठता था. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक रिवॉल्वर और एक पिस्टल बरामद की है.

पुलिस के मुताबिक फर्जी IAS अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर घूमता था. वह अलग-अलग विभाग के अधिकारियों के पास जाता था और खुद को IAS बताकर काम करवाने का दबाव बनाता था. इसके अलावा वह लोगों से धोखाधड़ी कर वसूली भी करता था.

इसे भी पढ़ें : ठरकी मास्टर! क्लास में बंद कर छात्रा के प्राइवेट पार्ट और बॉडी को किया टच, परिजनों ने कर दी धुनाई, टीचर बोला- मैनें नाखून काटने बुलाया था

जानकारी के मुताबिक खुद को IAS अधिकारी बताने वाले आरोपी का नाम कृष्ण प्रताप सिंह है. दो रौब दिखाते हुए लोगों से कहता था कि उसकी पोस्टिंग गृह मंत्रालय में है. लोग उसके साथ गनमैन को देखकर उसकी बातों पर विश्वास भी कर लेते थे.