भुवनेश्वर : सिम बॉक्स बरामदगी मामले के मुख्य आरोपी राजू मंडल को कमिश्नरेट पुलिस फिर दो दिन की रिमांड पर लेकर उससे आगे की पूछताछ करेगी।
राजू मंडल से पांच दिन तक पूछताछ की गई, जबकि उसे हाल ही में पांच दिन की रिमांड पर लाया गया था। इस दौरान झारखंड की राजधानी रांची में एक सिम बॉक्स बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, अदालत ने लक्ष्मीसागर पुलिस को राजू मंडल को दूसरी बार पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी है। पुलिस को दो दिन की रिमांड दी गई, जबकि पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी।
दूसरी बार रिमांड पर लिए जाने के दौरान पुलिस राजू के कोलकाता लिंक और मास्टरमाइंड असदुर जमान के साथ उसके संबंधों के बारे में और जानने की कोशिश करेगी। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि इतने सारे सिम बॉक्स के संचालन के लिए किस तरह के पैसे का इस्तेमाल किया गया।
गौरतलब है कि सिम बॉक्स सबसे पहले राजधानी के लक्ष्मीसागर इलाके में एक किराए के मकान से बरामद किए गए थे। इसके बाद कटक शहर के कल्याणीनगर इलाके से भी पांच सिम बॉक्स बरामद किए गए।
- पटना पुलिस ने देर रात 104 लोगों को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला?
- मंगलम् भगवान विष्णु… दूल्हा बनेंगे अयोध्या नरेश राजा राम, कल निकलेगी बारात, रथ सजाने में जुटे कारीगर, तिरुपति के ब्राह्मण संपन्न कराएंगे श्रीसीताराम का विवाह
- बड़ी खबरः हाजियों से भरी बस मदीना एयरपोर्ट के पास पलटी, हादसे में MP बैतूल की जायरीन महिला की मौत
- यूरोपीय देशों के दौरे पर CM डॉ मोहन यादव: लंदन पहुंचने पर गर्मजोशी से हुआ स्वागत, वैश्विक निवेश पर फोकस
- जन्मदिवस विशेष- उपमुख्यमंत्री अरुण साव सरलता, विनम्रता और सह्र्दयता के संगम हैं : संदीप अखिल