गोविन्द पटेल, कुशीनगर. विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कई युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. अब ठगी का शिकार हुए युवक दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. वहीं ठगी का शिकार हुए युवकों ने एजेंट से जब अपना पैसा मांगा तो मारपीट पर उतारू हो गया.

इसे भी पढ़ें- LOVE, लफड़ा और खूनी अंतः मौसा और भतीजी का 2 साल से चल रहा था अफेयर, सुनसान जगह पर दोनों की मुलाकात, और फिर…

बता दें कि पूरा मामला पडरौना कोतवाली क्षेत्र के भटवलिया गांव का है. जहां दर्जनों युवाओं ने प्रार्थना पत्र देकर अपने साथ हुई ठगी की दस्तां बयां की. युवकों का कहना है कि गांव का ही रहने वाला एजेंट धन्नजय तिवारी ने बताया की विदेश में हमारी अच्छी पकड़ है. साउथ अफ्रीका में नौकरी दिलाने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपए ले लिया और बीजा और फ्लाइट का टिकट देकर मुम्बई एयरपोर्ट पर भेज दिया.

वहीं जब हम लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे तो वहां अधिकारियों ने टिकट चेक किया. इसके बाद बताया कि आप लोग का वीजा और फ्लाइट का टिकट फर्जी है. इसके बाद किसी तरह वहां से घर पहुंचे.