काशीपुर. एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने एक याचिका दायर कर कोर्ट से कहा, उसने अपनी एक दुकान मुकुल अग्रवाल को बेची है. लेकिन दीवारें और छत नहीं बेची है. अब ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
बता दें कि नवीन अग्रवाल नाम के शख्स ने दायर याचिका में कहा है कि उसने केवल दुकान का कारपेट एरिया बेचा है, छत और चारों दीवारें नहीं. जिसकी वजह से उस दुकान में सुधांशु को शटर निकालने का अधिकार नहीं है.
वहीं मामले को लेकर सुंधाशु अग्रवाल के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कोर्ट में कहा कि ऐसी कोई संपत्ति है, जिसमें दीवारें और छत न बेची जाएं. ऐसी स्थिति में संपत्ति का अस्तित्व ही नहीं रहेगा. ऐसे में यह दावा गलत है और कानून के खिलाफ है. जिसके बाद जज ने फैसला सुनाते हुए याचिका खारिज कर दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक