हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आज शाम से हो रही भारी बारिश ने शहर में जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर जलभराव के कारण कई इलाकों में यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। विजय नगर थाना परिसर में पानी भर गया है, जिससे पुलिसकर्मियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

MP में खराब सड़कों की मरम्मत का होगा ऑडिट: मौके पर पहुंचकर अधिकारी करेंगे निरीक्षण, जल्द देनी होगी जांच रिपोर्ट

तेज बारिश के कारण विजयनगर से एलआईजी तक लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। रेडिसन चौराहे से लेकर रोबोट चौराहा और विजय नगर तक का इलाका पूरी तरह से जाम में फंसा हुआ है। प्रशासन स्थिति पर काबू पाने के प्रयास में जुटा हुआ है, लेकिन बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहने से हालात और बिगड़ने की संभावना है। 

MP में तेज रफ्तार का कहर: तीन सड़क हादसे में गई दो की जान, 40 से अधिक घायल, 5 की हालत गंभीर

हालांकि थोड़ी सी बारिश ने इंदौर नगर निगम की पोल खोल के रख दी है। नगर निगम ने दावा किया था कि इस बार इंदौर में जलभराव की स्थिति निर्मित नहीं होगी। बावजूद इसके 2 घंटे की तेज बारिश ने बीआरटीएस स्कीम नंबर 78 विजयनगर देवास नाका सहित कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी इतना भर आया कि कई वाहन पानी से बंद हो गए। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m