देहरादून. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती अपने बयानों को लेकर आए दिन चर्चा में रहते हैं. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद देश के कई मुद्दों पर अपना पक्ष रखते हुए राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए नजर आए हैं. ऐसे में एक बार फिर उन्होंने राजनीतिक दलों को रडार पर लिया है. साथ ही गाय के मुद्दे पर भी अपनी बात कही है. उन्होंने ये तक कह दिया कि कुछ राजनीतिक नकली शंकराचार्य खड़ा कर मनमाना वक्तव्य दिलवाते हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘तुम हिंदू… कट कर ही बाज आओगे’: दुकानदार ने 9 साल के बच्चे को दी धमकी, जानिए आखिर क्यों कही ये बात…
बता दें कि सोशल मीडिया (X) पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का एक वीडियो सामने आय़ा है. जिसमें वे राजनीतिक दलों पर निशाना साधते सुने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, सनातन धर्म गुरुओं से संचालित है, हर व्यक्ति किसी न किसी गुरू से जुड़ा हुआ है. गुरू के सामने अपनी बात कहता है और उसे मार्गदर्शन मिलता है. सनतान धर्म को खत्म करना है तो इसके गुरुओं को समाप्त करो, इसलिए गुरुओं के प्रति षड्यंत्र चलता है. शंकराचार्य सबसे बड़े गुरु माने जाते हैं, इसलिए इनके महत्व को कम किया गया और इनके अधिकारों को छीना गया. भारत में जो हिंदुओं के सबसे गुरु हैं, वे 4 शंकराचार्य हैं. आज भारत की सरकार उनको कितना महत्व देती है. उनके विरुद्ध बहुत सारे दल नकली शंकराचार्य खड़ा कर देते हैं और अपने क्षेत्र में उनको घुमाने लगते हैं और उनसे मनचाहा वक्तव्य दिलवाते हैं.
आगे उन्होंने कहा, गाय हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतीक है. अब गाय को काटा जा रहा है. क्या सरकारों के पास इतना बजट नहीं है कि वे लाख, दो लाख, पांच लाख गायों को सेल्टर दे सके. हर सरकार के पास खूब बजट है, लेकिन वे नहीं देती हैं. गाय सड़क पर घूम रही हैं, कचरा घर में कचरा खाती हुई दिखाई देती हैं, क्योंकि ऐसा जानबूझकर किया जाता है. किसानों के खेत में गाय घुस जा रही है. नहीं निकाला जा रहा है. जब किसानों की खेत में गाय घुसकर फसल चरेगी तो किसान डंडा लेकर आएगा और मारेगा. गायों के प्रति लोगों के मन में अनास्था उत्पन्न हो जाए ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. इन्हीं प्रयासों का ही परिणाम है कि गायों की दुर्दशा लोगों की आखों में दिखाई दे रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक