लखनऊ. मोहनलालगंज लोकसभा सीट से सपा सांसद आरके चौधरी की मुश्किलें बढ़ गई है. सांसद आरके चौधरी के खिलाफ वजीरगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है. आरके चौधरी पर भारत बंद के दिन बिना परमिशन के जुलूस निकालने का आरोप है.

इसे भी पढ़ें- गैंगरेप की झूठी स्क्रिप्टः पड़ोसियों को फंसाने बुआ और भतीजी ने चली चाल, मोटी रकम वसूलने का था प्लान, फिर ऐसे खुली साजिश की पोल…

बता दें कि सपा सांसद आरके चौधरी ने समर्थकों के साथ बगैर अुनमति के जुलूस निकाला निकाला था. इस दौरान पुलिस ने रोकने की कोशिश भी की थी. इतना ही नहीं पुलिस ने उन्हें अनुमति लेटर भी दिखाने कहा था. इस दौरान आरके सिंह के साथ लगभग 200 से 250 कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे. अब पुलिस ने सपा सांसद के खिलाफ BNS 189(1)(e), 223 और पुलिस अधिनियम 30 के तहत वजीरगंज थाने में FIR दर्ज की है.