Shakib Al Hasan: शाकिब अल हसन बांग्लादेश के सीनियर क्रिकेटर हैं. वो तीनों फॉर्मेट में बढ़िया ऑलराउंडर कहलाते हैं. अब तक अपने देश के लिए वो 67 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं. वो इस वक्त पाकिस्तान में हैं और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं.
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन इस वक्त चर्चा में हैं. उन पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगा है. जिस शख्स की हत्या हुई, उसके पिता ने शाकिब अल हसन समेत 147 लोगों के खिलाफ ढाका में एफआईआर दर्ज कराई है. पिछले दिनों बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. इन्हीं में एक स्टूडेंट भी था, जिसकी हत्या के आरोप में शाकिब अल हसन चर्चा में हैं.
शाकिब पर केस दर्ज कराई FIR?
दरअसल, ढाका के एडाबार पुलिस स्टेशन में रफिकुल इस्लाम नाम के शख्स ने हत्या का मामला दर्ज कराया है. रफिकुल ने शाकिब समेत पूर्व पीएम शेख हसीना, वकीलों और कई पूर्व मंत्रियों पर भी केस किया है. जिन 147 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है, उनमें अधिकतर आरोपी शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के हैं.
रिपोर्ट किस आधार पर दर्ज कराई गई है?
रिपोर्ट अनुसार रफिकुल इस्लाम ने कहा कि 5 अगस्त को उनका बेटा रुबेल अडाबार के रिंग रोड एरिया में विरोध कर रहा था, जिसमें उसके कई और भी साथी स्टूडेंट थे. रफिकुल का आरोप है कि शाकिब समेत 147 लोगों ने आंदोलन करने वालों पर फायरिंग के आदेश दिए थे, लिहाजा गोलीबारी के दौरान रुबेल घायल हो गया था, उसने 2 दिन बार हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया.
प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश में नहीं थे शाकिब
PTI ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 7 अगस्त को आंदोलन के दौरान रफिकुल इस्मला के बेटे रुबेल की हत्या हुई. FIR में शाकिब को आरोपी नंबर 27 या 28 बनाया गया है. हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी सामने आया है कि 5 अगस्त को शाकिब बांग्लादेश में थे ही नहीं.
कनाडा और अमेरिका में थे शाकिब
बांग्लादेश में जब हिंसक प्रदर्शन हो रहा था तब शाकिब कनाडा में थे. यहां वो 26 जुलाई से 9 अगस्त तक ग्लोबल टी-20 लीग खेल रहे थे. इससे पहले वो अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट खेले थे. शाकिब ने अपने देश के लिए 67 टेस्ट में 4505 रन बनाने के साथ 237 विकेट लिए हैं. वनडे के 247 मैचों में 317 विकेट के साथ 7570 रन बनाए हैं. वहीं टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 2551 रन और 149 विकेट चटकाए हैं.
बांग्लादेश में क्या हुआ?
दरअसल, बांग्लादेश में हिसंक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना को पद से इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने देश भी छोड़ दिया है. हसीना सरकार में शाकिब मंत्री थे. वो इसी साल जनवरी में आवामी लीग के टिकट पर सांसद बने थे. अब शेख हसीन का सत्ता जानेके बाद उनकी सांसदी भी छिन गई है. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में चीफ एडवाइजर का पद संभाला है.