UP MORNING NEWS TODAY. नोएडा में आज से रोबोटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन शुरू होने जा रहा है. इस टेक्नीशियन वर्ल्ड कप का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस चैंपियनशिप में 46 देशों के खिलाड़ी शामिल होंगे. जानकारी के मुतबिक प्रतियोगिताएं 14 श्रेणियों में होंगी. जिनमें स्वायत्त रोबोटिक्स ड्रोन रेसिंग और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शामिल हैं. इनमें कुल 50 लाख रुपये का पुरस्कार होगा.

संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे राहुल

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. यहां वे संविधान सम्मान सम्मेलन में शामिल होंगे. इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में सम्मेलन का आयोजन किया गया है. शाम 4 सम्मेलन की शुरुआत होगी. जिसका आयोजन ह्यूमन राइट लीगल नेटवर्क ने किया है.

इसे भी पढ़ें : LIVE – Morning Aarti of Prabhu Shri Ramlala: रघुकुल नंदन श्री रामलला सरकार का हुआ दिव्य श्रृंगार, कीजिए अलौकिक दर्शन

UP पुलिस भर्ती परीक्षा का दूसरा दिन

UP पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) का आज दूसरा दिन है. पहले दिन की परीक्षा संपन्न हो गई है. शांतिपूर्ण-पारदर्शी ढंग से भर्ती परीक्षा कराई जा रही है. आज 24 अगस्त को भी 2 पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

37 जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने शनिवार को प्रदेश के 37 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें इटावा, झांसी, आगरा, जालौन, ललितपुर समेत आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं चार दिनों तक पूरे प्रदेश में बादल छाए रहने के साथ बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.