अजयारविंद नामदेव शहडोल। जिले में पिछले 8 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यसत् हो गया है। बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। लोगों के घरों में पानी भर गया, कई नदी नाले उफान पर है। मुड़ना नदी उफान पर होने शहडोल उमरिया, कटनी जबलपुर मार्ग प्रभावित हुआ है। भारी बारिश के चलते शहडोल रेलवे स्टेशन में रेल पटरी जलमग्न हो गई, जिसके चलते कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई है। शहडोल के इतिहास में पहली बार बारिश ने इतनी तबाही मचाई है ।

शहडोल संभाग में पिछले 8 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते संभाग के उमरिया, अनूपपुर, शहडोल जिला प्रभावित हुआ है। शहडोल जिले में देर रात से लगातार बारिश का दौर जारी है। आलम ये है कि शहर जलमग्न हो गया है। लोगों के घरों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिले की मुड़ना नदी सहित अन्य छोटी बड़ी नदियां उफान पर है। मुड़ना नदी के उफान पर होने से शहडोल उमरिया, कटनी होते हुए जबलपुर पहुंचा मार्ग पूरी तरह प्रभावित हुआ है। बस यात्रा जटिल हो गई है। इसी तरह बारिश के चलते शहडोल स्टेशन में पानी भर गया है, जिससे रेल पटरिया जलमग्न हो गई है। निचली बस्तियों में जल भराव के चलते कई मकानों में पानी भर गया, जिससे कच्चे मकानों के गिरने का खतरा उत्पन्न हो गया है।

MP शहडोल में भारी बारिशः स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m