मनीष जायसवाल, बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में लगातार दूसरे दिन हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर के हर हिस्से में पानी ही पानी नजर आ रहा है, जिससे सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। मुख्य शनवारा चौराहा एक टापू जैसा दिखने लगा है, जहां से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।
वाहन चालकों को भारी बारिश के बीच पानी में फंसे अपने वाहनों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। कई वाहन बीच पानी में बंद हो गए, जिन्हें धक्का देकर आगे बढ़ाया गया। शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
MP शहडोल में भारी बारिशः स्कूलों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
लगातार जारी बारिश के चलते ताप्ती नदी के जल स्तर में भी वृद्धि देखी जा रही है, हालांकि फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है। पूरे जिले में कल से बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नदी और नालों में उफान आ गया है। वहीं प्रशासन ने एहतियातन ताप्ती नदी के घाटों पर एसडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक