लखनऊ. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर भ्रामक पोस्ट करने के मामले में उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव वीरेंद्र कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है. उन्हाेंने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर भ्रामक प्रचार किया गया.
बता दें कि 21 अगस्त को शाम 5 बजे लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. डिप्टी सीएम के निजी सचिव वीरेंद्र कुमार का कहना है कि जनता को गुमराह करने के लिए किसी ने फेसबुक पर उप-मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी अकाउंट बना भ्रामकता फैलाने का कार्य किया है. फिलहाल, साइबर क्राइम सेल कर मदद से पुलिस यूर्जस की लोकेशन खंगालने में जुटी है.
इसे भी पढ़ें – मायावती को लेकर ये क्या बोल गए BJP विधायक? अखिलेश यादव ने की एक्शन और मुकदमे की मांग
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निजी सचिव वीरेंद्र कुमार ने एक अज्ञात यूर्जस के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. लिखित शिकायत में डिप्टी सीएम के निजी सचिव ने बताया कि किसी अज्ञात युवक ने फेसबुक पर केशव प्रसाद मौर्य के नाम से अकाउंट बनाया. जिसमें उप-मुख्यमंत्री की फोटो भी अपलोड की गई है. उनका आरोप है कि यूर्जस ने जनता को गुमराह करने के लिए फर्जी अकाउंट से कई तरह के भाम्रक पोस्ट अपलोड कर उन्हें शेयर भी किया हैं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक