लखनऊ. नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में मिलकर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly elections 2024) लड़ने का ऐलान किया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन (Congress National Conference alliance) की घोषणा कर चुके हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का एजेंडा देश के लिए खतरा है.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस-एनसी का गठबंधन (Congress NC alliance) राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर अनेक बड़े सवाल खड़े करता है. मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछना चाहूंगा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए फिर से अलग झंडे की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस धारा-370 और अनुच्छेद 35A को वापस लाकर जम्मू-कश्मीर को फिर से अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की NC की घोषणा का समर्थन करती है? क्या कांग्रेस पाकिस्तान के साथ एलओसी ट्रेड शुरू करने का समर्थन करती है? इस गठबंधन से कांग्रेस का आरक्षण विरोधी चेहरा भी सबके सामने आया है. क्या कांग्रेस दलितों, गुर्जरों, बकरवाल और पहाड़ियों के आरक्षण को समाप्त कर उनके साथ अन्याय करने के NC के फैसले का समर्थन करती है?

राहुल गांधी ने किया था संकेत

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होना है. वहीं मतगणना 4 अक्टूबर को होनी है. चुनाव से पहले कांग्रेस और एनसी ने गठबंधन कर लिया है. जम्मू-कश्मीर में चुनाव से पहले विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस के गठबंधन को लेकर संकेत दिए थे. राहुल गांधी ने कांग्रेस फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के साथ गठबंधन की बात कही थी. उन्होंने बीते गुरुवार को श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि गठबंधन होगा, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का सम्मान बनाए रखा जाएगा.