UP T20 League 2024 Online Tickets. यूपी टी-20 लीग सीजन-2 (UP T-20 League Season-2) का 25 अगस्त से आगाज होने जा रहा है. सभी मैच इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले जाएंगे. इकाना स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए टिकट मिलने शुरु हो गए हैं. इकाना स्टेडियम में 6 टीमों के बीच टी-20 के धमाकेदार मुकाबले होंगे. इस टी-20 लीग में कई बड़े चेहरे भी खेलते दिखाई देंगे. लखनऊ टीम से भुवनेश्वर कुमार मैच खेलेंगे, जबकि मेरठ टीम से रिंकू सिंह का भी जलवा दिखेगा.
ऐसे ले सकते हैं टिकट
पहले दिन के लिए यूपीसीए (UPCA) से जो टिकट (Online Tickets) दरें तय हुई हैं उसमें टिकटों की कीमत 300 से लेकर 3000 रुपये तक है. 17 अगस्त देर रात से बुक माई-शो पर टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हो चुकी है. दर्शक इकाना स्टेडियम में अपनी सीट ले सकते हैं. उद्घाटन के दिन टिकटों की कीमत 300 से 3,000 के बीच रहेगी. बाकी के मैचों के लिए टिकट कम से कम 49 में उपलब्ध होंगे.
इसे भी पढ़ें : UP T20 League 2024 opening ceremony : टी-20 लीग के शुभारंभ में बॉलीवुड के सितारे लगाएंगे चार चांद, ये सेलिब्रिटी बांधेंगे समां
बॉलीवुड कलाकार भी होंगे शामिल
लीग का शुभारंभ बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और यूपीसीए के डायरेक्टर राजीव शुक्ला करेंगे. यूपी टी-20 लीग (UP T20 League 2024) के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड एक्टर जाह्नवी कपूर, सारा अली खान और अनन्या पांडेय की परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी. साथ ही सिंगर नेहा कक्कर, बादशाह और हनी सिंह के भी कार्यक्रम में शिरकत करने की संभावना है. इसके अलावा आयुष्मान खुराना और कृति सनोन भी शुभारंभ के मौके पर दिखेंगे.
यूपी लीग में लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, काशी रूद्र, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स और नोएडा किंग्स की टीमें हिस्सा लेंगी. जिसमें पहला मैच काशी और मेरठ के बीच खेला जाएगा.
इसे भी पढ़ें : UP T20 League 2024 : कल से होगा टी-20 क्रिकेट लीग का आगाज, काशी और मेरठ के बीच होगा पहला मुकाबला
मैचों का शेड्यूल जारी
- 25 अगस्त- काशी बनाम मेरठ (रात 8 बजे)
- 26 अगस्त- गोरखपुर बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
- 26 अगस्त- लखनऊ बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
- 27 अगस्त- काशी बनाम गोरखपुर (दोपहर 3 बजे)
- 27 अगस्त- कानपुर बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
- 28 अगस्त- लखनऊ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
- 28 अगस्त- काशी बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
- 29 अगस्त- गोरखपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
- 29 अगस्त- नोएडा बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
- 30 अगस्त- लखनऊ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
- 30 अगस्त- कानपुर बनाम नोएडा (शाम 7:30 बजे)
- 31 अगस्त- गोरखपुर बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
- 31 अगस्त- नोएडा बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
- 1 सितंबर- लखनऊ बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
- 1 सितंबर- गोरखपुर बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
- 2 सितंबर- मेरठ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
- 2 सितंबर- नोएडा बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
- 3 सितंबर- कानपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
- 3 सितंबर- गोरखपुर बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
- 4 सितंबर- मेरठ बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
- 4 सितंबर- नोएडा बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
- 5 सितंबर- कानपुर बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
- 5 सितंबर- लखनऊ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
- 6 सितंबर- मेरठ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
- 6 सितंबर- काशी बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
- 7- सितंबर- नोएडा बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
- 7 सितंबर- मेरठ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
- 8 सितंबर- काशी बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
- 8 सितंबर- मेरठ बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
- 9 सितंबर- कानपुर बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
- 11 सितंबर- क्वालीफायर 1 (दोपहर 3 बजे)
- 11 सितंबर- एलिमिनेटर (शाम 7:30 बजे)
- 12 सितंबर- क्वालीफायर 2 (शाम 7:30 बजे)
- 14 सितंबर- क्लोजिंग सेरेमनी (शाम 6:30 बजे)
- 15 सितंबर- फाइनल (रात 8 बजे)
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक