रोहित कश्यप,मुंगेली. मुंगेली स्थित डॉ ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में एबीवीपी के बैनर तले आज सैकड़ों छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. नाराज छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने बीएससी के कैजुअल की निर्धारित सीट से अधिक एडमिशन ले लिया है. जिससे कई छात्रों का भविष्य अंधेरे में है.
दरअसल मुंगेली के साइंस कॉलेज में कॉलेज प्रबंधन ने बीएससी प्रथम वर्ष कैजुअल की निर्धारित 100 सीट के बजाय 138 सीटों पर एडमिशन ले लिया है. ऐसे में 38 अतिरिक्त स्टूडेंट नामांकन के लिए भटकने को मजबूर है. उनका विश्वविद्यालय में नामांकन नहीं हो पा रहा हैं. जिसके चलते पीड़ित छात्रों का भविष्य अब अधर में लटक गया है. वहीं कॉलेज प्रबंधन मामले में पल्ला झड़ते हुए विश्वविद्यालय का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहा है.
यही वजह है कि नाराज छात्रों ने कॉलेज खुलते ही आज गेट के सामने बैठकर घण्टों प्रदर्शन किया और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. वहीं छात्रों का यह भी कहना है कि कॉलेज के प्राचार्य द्वारा उन्हें सब्जेक्ट चेंज करने और विश्वविद्यालय में जाकर समस्या रखने की बात कहकर गुमराह कर रहे हैं. बहरहाल नाराज छात्र अभी भी जंगी प्रदर्शन कर रहे है. वहीं उनके समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र प्रर्दशन करने की चेतावनी दी है.