इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना थाने में एक आदिवासी युवक ने लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक धर्मेंद्र पिता गुमान सिंह (32) को बाइक चोरी के मामले में पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। पुलिस ने धर्मेंद्र को पंधाना थाना क्षेत्र के दीवाल गांव में पिछले हफ्ते हुए तीन घरों की चोरी के मामले में भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। मृतक पंधाना थाना क्षेत्र के दीवाल गांव का निवासी था।

धर्मेंद्र को थाने के लॉकअप में बंद किया गया था। रात के समय उसने कम्बल फाड़कर रस्सी बनाई और लॉकअप के रोशनदान में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। रोशनदान तक पहुंचने के लिए उसने बाल्टी का सहारा लिया। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने उसे खंडवा जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

छात्रा से बेड टच का मामला: कार्रवाई की मांग लेकर NSUI ने स्कूल का किया घेराव, गिनाई कई कमियां

मृतक की पत्नी रानू ने बताया कि पुलिस चार दिन पहले धर्मेंद्र को घर से पूछताछ के लिए लेकर गई थी, और सुबह पुलिस ने फोन करके उसकी मौत की सूचना दी।

पुलिस अधीक्षक मनोज राय ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना इंचार्ज, एक सब इंस्पेक्टर और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश भी दिए हैं। घटना के बाद किसी भी प्रकार के तनाव से बचने के लिए अस्पताल परिसर और उसके आसपास पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी मनोज राय ने बताया कि धर्मेंद्र के पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई थी। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m