नीरज काकोटिया, बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से अग्निकांड की खबर सामने आई है। जहां परसवाड़ा विधानसभा के कांग्रेस विधायक मधु भगत के चरेगांव स्तिथ मकान के एक रूम में आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से एलसीडी, लेपटॉप, एसी, फ्रीज कुर्सी टेबिल सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

दरअसल, विधायक मधु भगत के ग्रह ग्राम चरेगांव में पक्का मकान है। जहां उनके भैया-भाभी निवासरत हैं। इस मकान के बाजू में ही विधायक का एक बैठक रूम है, जहां शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और कमरे में रखे एलसीडी, लैपटॉप, एसी, फ्रीज कुर्सी टेबल सहित अन्य सामान धू-धूमकर जलने लगा।

इसे भी पढ़ें: छतरपुर के बाद अब छिंदवाड़ा में गरजा बुलडोजर, दुष्कर्म के आरोपी का मकान किया ध्वस्त

किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। अग्निकांड के दौरान विधायक घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि वो भोपाल के दौरे पर गए थे। जबकि परिवार के सदस्य अन्य पैतृक घर में थे। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: आदिवासी युवक ने लॉकअप में फांसी लगाकर की आत्महत्या; थाना इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर समेत 2 कांस्टेबल सस्पेंड

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m