शामली. किसान नेता राकेश टिकैत ने शामली पहुंचकर कलेक्ट्रट में DM और NHAI के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान राकेश टिकैत ने दिल्ली-देहरादून कॉरिडोर भाज्जू में कट की मांग की. इस दौरान सदर विधायक प्रसन्न चौधरी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

इसे भी पढ़ें- ‘तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं’… आशिक ने इस बात को लेकर माशूका पर बनाया दवाब, नहीं मानी तो ‘जान’ की ले ली जान…

DM और NHAI के अधिकारियों से मुलाकात के बाद राकेश टिकैत ने कहा, भाज्जू में कट को लेकर बातचीत हुई है. उन्होंने कहा अधिकारियों को वहां की फिजिकल सर्वे करना चाहिए. उसमें करीब 50 से ज्यादा गांव और 2 कस्बे पड़ेंगे. अगर कट नहीं होगा तो उसका डेवलपमेंट भी नहीं होगा. उसके विकास के लिए कट जरूरी है. ये वो क्षेत्र है, जो देश भर के किसानों की लड़ाई लड़ता है.

आगे राकेश टिकैत ने कहा, अधिकारियों से उतार-चढ़ाव का रास्ता निकालने की बात बताई गई है. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर इससे भी कम दूरियां हैं. बिना कट निकाले यहां पर काम चलेगा नहीं. अब इसका रास्ता अधिकारी निकालेंगे.