शिखिल ब्यौहार, भोपाल।  राजधानी भोपाल के हुजूर विधानसभा क्षेत्र में रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने हजारों बहनों से राखी बंधवाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “रक्षाबंधन का त्योहार संपन्न हुआ और अब जन्माष्टमी का पर्व आने वाला है। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण के जीवन की घटनाओं को याद करना चाहिए। भाई-बहन का संबंध क्या होता है, इसका उत्तम उदाहरण भगवान श्रीकृष्ण और द्रौपदी के संबंध से मिलता है।”

छतरपुर बुलडोजर एक्शन: कौन है हाजी शहजाद अली? जिसके महल पर चला मोहन सरकार का पीला पंजा, जानें पूरी कुंडली

रिश्तों को मजबूत बनाने में तीज-त्योहारों का है बड़ा महत्व

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब भी द्रौपदी के जीवन में कोई संकट आया, तो उनके भाई भगवान श्रीकृष्ण ने आकर उनकी रक्षा की। रिश्तों को मजबूत बनाने में हमारे तीज-त्योहारों का बड़ा महत्व है और रक्षाबंधन को तो सभी त्योहारों का राजा कहा जा सकता है। हमारे धर्म में 33 कोटी देवी-देवता हैं, लेकिन लक्ष्मी जी के बिना पूजा पूरी नहीं होती।’

बहनों को मिलेगा 33% आरक्षण

उन्होंने कहा कि, विपक्षी रक्षाबंधन उत्सव को लेकर सवाल खड़े करते थे, विपक्षी बोलते हैं जन्माष्टमी क्यों मना रहे हो, जिनको जन्माष्टमी नहीं मानना हो वो घर पर बैठ जाएं। उन्होंने आगे कहा आने वाले समय में बहनों को लोकसभा विधानसभा में भी 33% आरक्षण मिलेगा।

कुख्यात बदमाश नागराज गिरफ्तारः बिजली कर्मचारियों से मारपीट के आरोपी को NSA के तहत भेजा जेल

श्री कृष्ण ने जीवन जीना सिखाया है

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन ने कहा कि, भगवान श्री कृष्ण ने संघर्ष करना सिखाया है। श्री कृष्ण ने जीवन जीना सिखाया है, श्री कृष्ण ने कंस को मारा लेकिन खुद गद्दी पर नहीं बैठे। भगवान श्री कृष्णा मध्य प्रदेश की धरती में शिक्षा लेने आए थे यह हमारे सौभाग्य की बात है।

मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर समिट को लेकर भी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया, ‘पहला समिट उज्जैन और जबलपुर में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ और अब ग्वालियर और रीवा में भी इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा, भोपाल में भी एक बड़ा कारखाना स्थापित किया जाएगा, जिससे बहनों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m