Helicopter Crash: पुणे के पौड़ गांव में हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और झाड़ियों में आकर गिरा और उसके परखच्चे उड़ गए। हादसे में पायलट समेत 4 लोग घायल हो गए। हेलीकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद जा रहा था। खबर लगते ही गांववाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल पायलट और यात्रियों को बाहर निकाला। आलम यह था कि लोगों ने खटिया पर लिटाकर घायलों को सड़क तक लाया गया और यहां से उन्हें अस्पताल भेजा गया।

हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुणे ग्रामीण एसपी पंकज देशमुख ने हेलीकॉप्टर क्रैश की पुष्टि की है। हेलीकॉप्टर किस वजह से क्रैश हुआ है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि बारिश और तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ। एसपी पंकज देशमुख ने बताया कि जो लोग हादसे में घायल हुए हैं उन्हें अस्पताल भेजा गया है।

क्रैश होने वाला हेलीकॉप्टर प्राइवेट एविएशन ग्लोबल कंपनी का बताया जा रहा है। हेलीकॉप्टर का नाम AW 139 है। पायलट का नाम कैप्टन आनंद है, जबकि तीनों पैसेंजर्स की पहचान धीर भाटिया, अमरदीप सिंह और एसपी राम के रूप में हुई है।