नई दिल्ली। नए साल के लिए अभी एक सप्ताह से ज्यादा का समय है लेकिन इससे पहले ही इंडियन रेलवे ने महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया. महिलाओं के लिए अब ट्रेन में ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घर के सामान बेचे जाने का फैसला रेलवे ने लिया है. रेलवे के इस फैसले से काम-काजी महिलाओं को खासा फायदा होगा जो प्रतिदिन रेलवे से यात्रा करती हैं. अब उन्हें अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स या सामान के लिए बाजार जाने के लिए अलग से समय निकालने के तनाव से मुक्ति मिल जाएगी. हालांकि इस सेवा को जनवरी 2019 से कुछ चुनिंदा ट्रेनों में ही शुरु की जाएगी. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे के मुंबई डिविजन ने एक निजी फर्म को पांच साल के लिए ठेका दिया है. यह सेवा 16 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में शुरु की जाएगी. जिसमें ब्यूटी प्रोडक्ट्स और घर के समान सुबह आठ बजे से रात नौ बचे तक ही बेचा जाएगा.