हेमंत शर्मा, इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कल 25 अगस्त को इंदौर के दशहरा मैदान में आयोजित श्री कृष्ण जन्म महोत्सव में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा और इसकी थीम “हर घर कन्हैया-हर मां यशोदा” रखी गई है। इस भव्य आयोजन में भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन होगा, जिसमें मटकी फोड़ जैसे पारंपरिक कार्यक्रम भी शामिल हैं। बच्चों को बाल गोपाल के रूप में और माताओं को यशोदा के रूप में सजाया जाएगा। 

रक्षाबंधन उत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए CM डॉ. मोहन, हजारों बहनों से राखी बंधवा कर लिया आशीर्वाद, कहा- आने वाले समय में बहनों को मिलेगा 33% आरक्षण

मुख्यमंत्री डॉ. यादव पुष्प वर्षा कर इनका स्वागत करेंगे। इस मौके पर मशहूर माधवास बैंड अपनी प्रस्तुति देगा। जबकि बल्लू जी और उनकी टीम द्वारा बांसुरी वादन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। इसके साथ ही बाल गोपाल का पूजन और माखन-मिश्री का वितरण भी कार्यक्रम का हिस्सा होगा। यह कार्यक्रम मां अहिल्या की कामना “हर घर कन्हैया – हर मां यशोदा” की थीम को समर्पित है और इसे लेकर शहर में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m