शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में भारी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। रीवा संभाग के पास लो प्रेशर एरिया के अति निम्न दाब में बदलने से भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून ट्रफ और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज रविवार को उज्जैन, देवास, इंदौर, रतलाम, झाबुआ, धार, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर, सीहोर, खंडवा में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP Morning News: सीएम मोहन आज इंदौर, धार और खजुराहो दौरे पर, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल, बुधनी में कांग्रेस की बैठक, जन्‍माष्‍टमी पर नहीं रहेगी स्‍कूलों की छुट्टी

इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश के आसार

भोपाल, राजगढ़, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, गुना, शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, छतरपुर, पन्ना, सतना, कटनी, उमरिया, रीवा, छिंदवाड़ा में तेज बारिश के आसार है। वहीं जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, रायसेन समेत प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।

भोपाल में देर रात से बारिश का दौर जारी, कई घरों में भरा पानी

बारिश से पूरा प्रदेश तरबदर है, नदियां उफान पर हैं, डैम भी ओवरफ्लो है। निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया गया है। इधर, भोपाल में पिछले कई घंटे से तेज बारिश जारी है। जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव हो गया। पुराने शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। कई इलाकों में तीन से पांच फीट तक पानी भर गया है। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियां डूब गई है। घरों के अंदर भी पानी घुस रहा है। जिसके चलते स्थानीय लोग घरों के अंदर कैद हो गए है। नगर निगम के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई है। कुछ ही घंटे की बारिश से पूरा शहर अस्त व्यस्त हो गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m